असम में बीजेपी नेता और मंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गई है। उनपर यह पाबंदी बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट के नेता के ख़िलाफ़ एनआईए के माध्यम से जेल भेजने की धमकी देने के लिए लगाई गई है। असम में तीसरे और आख़िरी चरण का मतदान मंगलवार को है। इसका मतलब है कि सोमवार को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा और पाबंदी लगने की वजह से सरमा दो दिन तक यानी रविवार तक वह कोई चुनाव प्रचार नहीं कर पाएँगे। असम में बीजेपी के लिए हिमंत बिस्व सरमा ही बीजेपी के मुख्य रणनीतिकार हैं। वह राज्य में बीजेपी के स्टार कैंपेनर हैं।