असम के करीमगंज में बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की निजी गाड़ी में ईवीएम मिलने के मामले में चुनाव आयोग ने सख़्त कार्रवाई करते हुए 4 पोलिंग अफ़सरों को सस्पेंड कर दिया है। पाथरकांडी से उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की निजी गाड़ी में ईवीएम मिलने के वीडियो को पत्रकार अतानु भूयान ने गुरूवार रात को ट्वीट किया था। चुनाव आयोग ने 149 नंबर के पोलिंग स्टेशन पर फिर से मतदान कराने का आदेश दिया है। यह स्टेशन राताबाड़ी इंदिरा एमवी स्कूल में है।
ईवीएम मामला: 4 पोलिंग अफ़सर सस्पेंड, एक पोलिंग स्टेशन पर फिर होगी वोटिंग
- असम
- |
- |
- 2 Apr, 2021
असम विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान वाले दिन यानी 1 अप्रैल को बीजेपी प्रत्याशी की कार में ईवीएम मिलने का मामला तूल पकड़ गया है।

ईवीएम मिलने पर वहां विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लग गया था। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलानी पड़ीं और लाठीचार्ज भी करना पड़ा। यह घटना असम विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान वाले दिन यानी 1 अप्रैल को हुई।
पत्रकार अतानु भूयान ने जैसे ही यह वीडियो ट्वीट किया, यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शुक्रवार सुबह कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इसे लेकर बीजेपी पर हमला बोल दिया।