पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। तेंदुलकर पिछले हफ़्ते ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद देश और दुनिया भर में फैले सचिन के प्रशंसकों ने उनके सेहतमंद होने की दुआ की थी। कोरोना संक्रमित होते ही सचिन ने ख़ुद को घर पर ही क्वारेंटीन कर लिया था।
कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए सचिन
- देश
- |
- 2 Apr, 2021
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। तेंदुलकर पिछले हफ़्ते ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।

सचिन ने शुक्रवार को ट्वीट कर प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा है कि डॉक्टरों की सलाह पर सावधानी रखते हुए वह अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह जल्द ही घर लौट आएंगे।
उन्होंने सभी से सावधानी रखने और सुरक्षित रहने की अपील की है। 47 वर्षीय सचिन तेंदुलकर ने बीते हफ़्ते कहा था कि उनका पूरा परिवार कोरोना से सुरक्षित है और वे सभी कोरोना की जांच में नेगेटिव पाए गए हैं।