loader

असम: 'थाने में आगजनी का आरोपी हिरासत से भागते हुए मारा गया'

असम के नगांव में पहले सफीकुल इसलाम के हिरासत में मौत के आरोप लगे और अब कथित तौर पर हिरासत से भागने के दौरान सड़क हादसे में आशिकुल इसलाम की जान चली गई। दोनों घटनाएँ जुड़ी हुई हैं। दरअसल, सफीकुल इसलाम की हिरासत में मौत का आरोप लगाते हुए उसके परिजनों व ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था और इसी दौरान थाने के एक हिस्से में आग लगा दी गई थी। इसी आगजनी के मामले में आशिकुल इसलाम मुख्य आरोपी था। 

पुलिस ने इस मुख्य आरोपी आशिकुल को गिरफ़्तार भी कर लिया था, लेकिन उसके पास से सामान बरामदगी को लेकर उसे उसके ठिकाने पर ले जाया गया था। पुलिस का दावा है कि लौटने के दौरान उसने भागने का प्रयास किया और वह दूसरी गाड़ी की चपेट में आ गया। पुलिस ने कहा है कि सोमवार तड़के मौत हो गई।

ताज़ा ख़बरें

यह मामला मछली व्यापारी सफीकुल इसलाम से जुड़ा है। पुलिस के अनुसार सलोनाबोरी गांव के एक मछली व्यापारी सफीकुल इसलाम को 20 मई की रात इस शिकायत के आधार पर पुलिस स्टेशन लाया गया था कि वह शराब के नशे में था। बाद में अगले दिन ख़बर आई कि सफीकुल की मौत हो गई है। मौत के कारण बनने वाली घटनाओं पर विवाद है। पुलिस ने दावा किया कि उसकी पत्नी द्वारा अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मृत्यु हो गई। जबकि मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसने उसे अस्पताल में मृत पाया।

हिरासत में मौत का आरोप लगाते हुए सफीकुल के गांव सलोनाबोरी के लोगों की भीड़ ने 21 मई को ढिंग क्षेत्र में बटाद्रवा पुलिस स्टेशन के एक हिस्से में आग लगा दी थी।

इसी मामले में आशिकुल को गिरफ़्तार किया गया था। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, नगांव की एसपी लीना डोले ने कहा, 'आरोपी आशिकुल इसलाम के ख़िलाफ़ रविवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया था और हम उसे पूछताछ के लिए ले गए।' रिपोर्ट है कि पूछताछ के दौरान आशिकुल ने स्वीकार किया था कि उसने अपने घर में हथियार रखे थे। डोले ने कहा, 

तो, हमारी टीम हथियारों की तलाश में गई। तलाशी अभियान समाप्त होने के बाद रास्ते में उसने कार से भागने की कोशिश की और उसके पीछे एस्कॉर्ट वाहन ने ग़लती से उसे कुचल दिया।


लीना डोले, एसपी, नगांव

अस्पताल ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि जिस तरह की घटना यह घटी वैसी ही घटना दिसंबर 2021 में भी घटी थी। जोरहाट में एक छात्र नेता की लिंचिंग के मुख्य आरोपी नीरज दास की इसी तरह से मौत हो गई थी। वह कथित तौर पर हिरासत से बचने की कोशिश कर रहा था, तब एक पुलिस वाहन ने उसे कुचल दिया था।

बहरहाल, के इस मामले में बटाद्रवा थाने में आगजनी के मामले में 11 लोगों पर आगजनी का मामला दर्ज किया है। इनमें आशिकुल और सफीकुल के परिवार के सदस्यों के नाम भी हैं। पुलिस ने कहा है कि घटना के वीडियो फुटेज में आग लगाने वालों और हिंसा करने वाले लोगों की पहचान की गई थी। 

batadrava police station fire accused ashikul islam killed - Satya Hindi

उस हिंसा और आगजनी के बाद अधिकारियों ने हफ्ते भर पहले रविवार को उन लोगों के घरों को ध्वस्त कर दिया, जिन्होंने कथित तौर पर पुलिस थाने में आग लगा दी थी। इसमें सफीकुल का घर भी शामिल था। पुलिस के अनुसार आरोपी अतिक्रमणकारी थे और जाली दस्तावेजों के साथ सरकारी जमीन पर रह रहे थे। आरोपियों पर उनके संदिग्ध आतंकी संबंधों के लिए गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी यूएपीए के तहत भी मामला दर्ज किया गया था। इनमें मृतक सफीकुल की पत्नी का नाम भी शामिल है।

बता दें कि इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि सफीकुल की पुलिस हिरासत में मौत हुई थी। लेकिन घटना के बाद असम के पुलिस महानिदेशक ने एक बयान में कहा था कि ' शराब के नशे में हिरासत में लिए गए सफीकुल को रिहा कर दिया गया और शनिवार सुबह उसकी पत्नी को सौंप दिया गया। उसकी पत्नी ने उसे कुछ खाना-पानी भी दिया। बाद में उसने बीमारी की शिकायत की और उसे एक के बाद एक दो अस्पतालों में ले जाया गया। दुर्भाग्य से उसे मृत घोषित कर दिया गया।'

असम से और ख़बरें
पुलिस के इस दावे को सफीकुल के परिवार वालों ने खारिज किया है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके परिवार वालों ने दावा किया था कि बटाद्रवा स्टेशन पर पुलिस ने उसकी रिहाई के लिए 10,000 रुपये और एक बत्तख की रिश्वत की मांग की थी। रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीणों ने कहा था कि सफीकुल की पत्नी शनिवार की सुबह बत्तख लेकर थाने पहुंची थी। ग्रामीणों ने कहा, 'जब वह बाद में पैसे लेकर लौटी, तो उसे पता चला कि उसके पति को नगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया है। वहां पहुंचने के बाद उसने उसे मृत पाया।' पुलिस ने इन आरोपों को खारिज किया है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

असम से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें