यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड को लेकर चल रही बहसों के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मुसलिम महिलाओं का ज़िक्र कर इस पर तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता उनका मुद्दा नहीं बल्कि मुसलिम महिलाओं का है। संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि कोई भी मुसलिम महिला यह नहीं चाहेगी कि उसका पति तीन पत्नियाँ ले आए।