सीपीएम के सीनियर नेता और पूर्व सांसद हन्नान मौला ने यूनिफॉर्म सिविल को़ड (यूसीसी) के सिलसिले में असम के सीएम के बयान पर उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि यूसीसी की आड़ में आरएसएस-बीजेपी देश के अल्पसंख्यकों को टारगेट कर रहे हैं।
यूनिफॉर्म सिविल कोडः असम के सीएम को सीपीएम की फटकार
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर असम के सीएम के बयान पर सीपीएम नेता ने उन्हें बुरी तरह फटकारा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस-बीजेपी इसकी आड़ में जानबूझकर मुसलमानों को टारगेट कर रहे हैं। इसीलिए उनके नेता आए दिन इस मुद्दे पर फर्जी बयान देते हैं।

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को गुवाहाटी में एक विवादास्पद बयान में कहा था कि मुस्लिम महिलाएं नहीं चाहेंगी कि पति तीन पत्नियां लाएं। सरमा के मुताबिक यूसीसी की मांग मुस्लिम महिलाओं की ओर से हुई है। यह मेरा मुद्दा नहीं है, यह मुस्लिम महिलाओं का मुद्दा है।