आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने रविवार को गुजरात में चुनावी वादों की शक्ल में बड़ी बड़ी बातें कहीं। उन्होंने अपने दिल्ली मॉडल को लेकर तमाम दावे किए। आप प्रमुख ने गुजरात के लोगों से अपनी पार्टी को चुनाव में मौका देने को कहा। भरूच में आदिवासी संकल्प महासम्मेलन में केजरीवाल ने कहा, मैं गुजरात के 6.5 करोड़ लोगों से कहना चाहता हूं - चलो बीजेपी का घमंड तोड़ दें। अगर आपको हमारी सरकार पसंद नहीं आई, तो अगली बार मुझे बाहर कर दो। मैं सबसे ईमानदार और भ्रष्टाचार मुक्त व्यक्ति हूं। इन लोगों ने मेरे खिलाफ बहुत पूछताछ की और कुछ भी नहीं पाया।





केजरीवाल ने कहा कि मैंने सुना है कि गुजरात में जल्दी चुनाव होंगे। क्या बीजेपी आम आदमी पार्टी से डरती है? वे हमें समय नहीं देना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि अगर हमें दिसंबर तक का समय मिला तो हमें स्पष्ट बहुमत मिल जाएगा। लेकिन मैं आपको बता दूं, भगवान हमारे साथ हैं। आप अभी चुनाव कराएं या 6 महीने बाद, आप जीतेगी।