आने वाले कुछ महीनों में जिन राज्यों में चुनावी दंगल सजने वाला है, उनमें बंगाल के बाद असम प्रमुख है। बीजेपी के बरक्स कांग्रेस भी चुनाव में मजबूत ताल ठोकने की तैयारी कर रही है और बंगाल में वाम दलों के साथ गठबंधन करने के बाद असम में उसने 5 दलों के साथ गठबंधन करने का एलान किया है।