जिस पश्चिम बंगाल की छवि 'भद्रलोक बंगाली' की रही है, जहाँ राजनीतिक विरोध सैद्धांतिक मतभेद और बौद्धिक विमर्श तक सीमित रहा है, उस राज्य में राजनीतिक सरगर्मी इस रूप से बढ़ गई है कि विरोधियों को खुले आम गाली गलौच और हिंसा की धमकी दी जाने लगी है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की दक्षिण कोलकाता के एक जुलूस में इसकी एक झलक देखने को मिली है।
अब बंगाल में टीएमसी ने दिया नारा, 'गोली मारो सालों को'
- पश्चिम बंगाल
- |
- 20 Jan, 2021
जिस पश्चिम बंगाल की छवि 'भद्रलोक बंगाली' की रही है, जहाँ राजनीतिक विरोध सैद्धांतिक मतभेद और बौद्धिक विमर्श तक सीमित रहा है, उस राज्य में राजनीतिक सरगर्मी इस रूप से बढ़ गई है कि विरोधियों को खुले आम गाली गलौच और हिंसा की धमकी दी जाने लगी है।

राजधानी कोलकाता के दक्षिणी इलाक़े टॉलीगंज से राश बिहारी अवेन्यू तक के शांति जुलूस में भीड़ चिल्ला रही थी, 'देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को।' अव्वल तो यह शांति जुलूस था, दूसरे इस जुलूस में इस तरह की गाली गलौच और हिंसक नारेबाजी की किसी ने कल्पना नहीं की होगी। कुछ सेकंड का एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर चल रहा है, उसमें यह साफ नहीं है कि इस तरह के भड़काऊ नारे की वजह क्या थी।