एग्ज़िट पोल के नतीजे रविवार को आ गए हैं और उनमें आपस में ही इतना अंतर है कि कोई भी कह सकता है कि या तो एग्ज़िट पोल करने के तरीक़ों में बहुत गड़बड़ है या सबने केवल नंबर बिठा दिए हैं। कुल दस एग्ज़िट पोल में इंडिया टुडे-ऐक्सिस का पोल एनडीए को 365 सीटें दे रहा है जबकि न्यूज़ एक्स-नेता एग्ज़िट पोल 242। बाक़ी का फ़िगर इन दोनों एक्सट्रीम के बीच में कहीं है - कोई 336 दे रहा है, कोई 300 तो कोई 277। ऐसे में जिसका भी नंबर अंतिम परिणाम से मैच कर जाएगा, वह कॉलर ऊँचा करके कहेगा कि देखो, मेरा पोल सबसे ठीक निकला जबकि सच्चाई यह है कि दस तुक्कों में से एक तुक्का चांस से सही निकल गया होगा।
ममता, केसीआर का चमत्कार दोहरा सकती है बीजेपी?
- विश्लेषण
- |
- |
- 22 May, 2019

बीजेपी की सीटें उसी हालत में बढ़ सकती हैं जब यूपी और कर्नाटक जैसे विपक्षी गठजोड़ वाले राज्यों में उसका वोट शेयर बढ़े और विपक्ष का घटे। क्या ऐसा संभव है? हाँ। कम-से-कम दो राज्यों में ऐसा हो चुका है जब विपक्ष ने गठजोड़ किया तो सत्तारूढ़ दलों को उसका लाभ मिला। ये राज्य हैं बंगाल और तेलंगाना।
नीरेंद्र नागर सत्यहिंदी.कॉम के पूर्व संपादक हैं। इससे पहले वे नवभारतटाइम्स.कॉम में संपादक और आज तक टीवी चैनल में सीनियर प्रड्यूसर रह चुके हैं। 35 साल से पत्रकारिता के पेशे से जुड़े नीरेंद्र लेखन को इसका ज़रूरी हिस्सा मानते हैं। वे देश