क्या आरएसएस प्रचारक सुनील जोशी की हत्या से जुड़ा रहस्य आख़िरकार सामने आएगा? मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के ताज़ा फ़ैसले से इस बात की उम्मीद जग रही है। राज्य की कांग्रेस सरकार में मंत्री पी. सी. शर्मा ने बताया है  कि जोशी हत्याकांड की बंद फ़ाइल को फिर से खोला जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मंगलवाल को इसकी पुष्टि कर दी। बता दें कि जोशी हत्याकांड में मालेगाँव धमाके की मुख्य अभियुक्त और भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर सहित आठ लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा चला था लेकिन 2017 में आए फ़ैसले में सभी को बरी कर दिया गया था।
अब राज्य में कांग्रेस की सरकार है और उसे लगता है कि जोशी हत्याकांड में ठीक से जाँच नहीं हुई, इसलिए वह मामले की फ़ाइल फिर से खुलवाकर नए सिरे से जाँच करवाने को सोच रही है। सरकार देवास की कोर्ट के फ़ैसले को चुनौती देने के लिए हाई कोर्ट भी जा सकती है।