यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलिदीमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने मारियूपोल में हजारों लोगों की हत्या की है और अब वह इसके सुबूत छुपाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा कि यूक्रेन मारियूपोल में मानवीय सहायता उपलब्ध नहीं करा पा रहा है क्योंकि रूस इससे डरा हुआ है कि ऐसा होने से दुनिया को पता चल जाएगा कि यहां क्या हो रहा है।
ज़ेलेंस्की ने कहा कि हजारों लोगों की हत्या की गई है और हजारों लोग घायल हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि रूस सारे सुबूतों को नहीं छुपा पाएगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि रूसी सैनिकों ने कई परिवारों को आग के हवाले कर दिया और इसीलिए हम उन्हें नाज़ी कहते हैं। उन्होंने कहा कि बातचीत के बिना युद्ध को रोकना संभव नहीं होगा।
रूस और यूक्रेन के युद्ध को डेढ़ महीने का वक्त पूरा होने जा रहा है लेकिन अभी भी इसके थमने के आसान नहीं दिखते। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस मामले में भारत का पक्ष रखते हुए बुधवार को लोकसभा में कहा था कि भारत ने शांति का पक्ष चुना है और हिंसा जल्द खत्म करने के लिए ऐसा किया गया है।
उन्होंने बूचा में हुए नरसंहार की कड़े शब्दों में निंदा भी की थी और कहा था कि इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। हालांकि रूस ने बूचा नरसंहार में अपना हाथ होने से पूरी तरह इनकार किया है।
अपनी राय बतायें