यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलिदीमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने मारियूपोल में हजारों लोगों की हत्या की है और अब वह इसके सुबूत छुपाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा कि यूक्रेन मारियूपोल में मानवीय सहायता उपलब्ध नहीं करा पा रहा है क्योंकि रूस इससे डरा हुआ है कि ऐसा होने से दुनिया को पता चल जाएगा कि यहां क्या हो रहा है।