चीन के द्वारा प्रायोजित हैकर्स ने बीते कुछ महीनों में लद्दाख के नजदीक भारतीय बिजली वितरण केंद्रों को निशाना बनाया। यह बात एक प्राइवेट खुफिया फर्म रिकॉर्डेड फ्यूचर ने कही है। बता दें कि जून 2020 में लद्दाख के गलवान में हुई भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद से ही सीमा पर माहौल तनावपूर्ण है।
चीन प्रायोजित हैकर्स ने लद्दाख के पास भारतीय पावर ग्रिड को निशाना बनाया: रिपोर्ट
- देश
- |
- 7 Apr, 2022
चीन के द्वारा प्रायोजित हैकर्स ने भारत के बिजली वितरण केंद्रों में घुसपैठ की है, यह निश्चित रूप से दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ाने की एक और वजह बन सकती है।

इस फर्म ने कहा है कि बीते कुछ महीनों में भारत के सात केंद्रों में घुसपैठ देखी गई है। यह सभी केंद्र ग्रिड कंट्रोल और बिजली के वितरण के काम से संबंधित हैं।
घुसपैठ की कोशिश करने वाले समूह ने नेशनल इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम के साथ भी छेड़छाड़ की है। रिकॉर्डेड फ्यूचर ने कहा है कि उसने अपनी रिपोर्ट को लोगों के सामने लाने से पहले सरकार को इस बारे में बता दिया था।