बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ मुंबई के ट्रॉम्बे पुलिस स्टेशन में फर्जीवाड़े का मामला दर्ज हुआ है। किरीट सोमैया और नील सोमैया के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 और 34 के तहत मामला दर्ज हुआ है।
मुंबई: बीजेपी नेता किरीट सोमैया के खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 7 Apr, 2022

किरीट सोमैया और नील सोमैया ने आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए चलाई मुहिम के जरिए लोगों से 57 करोड़ रुपए इकट्ठा किए थे। इस मामले में की गई एक शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोमैया पर आरोप है कि उन्होंने आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए एक मुहिम चलाई थी और लोगों से पैसा इकट्ठा किया था। उस पैसे को राजभवन में जमा करने की बात कही थी लेकिन राजभवन ने इकट्ठा किए गए पैसों के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया था जिसके बाद एक शिकायत पर उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है।
किरीट सोमैया और नील सोमैया के खिलाफ मुंबई के एक पूर्व सैनिक बवन भोसले ने फर्जीवाड़े का यह मामला दर्ज कराया है। किरीट सोमैया इन दिनों महाराष्ट्र सरकार के नेताओं की कुंडली खंगालने में लगे हैं।