इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 15 में मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर इस आईपीएल की अपनी तीसरी जीत दर्ज की। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 149 रन बनाए।

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।