वैसे तो चीन में अक्सर स्थानीय स्तर पर अधिकारियों की ग़लत नीतियों और उनकी मनमानी के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन होते रहते हैं लेकिन  राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जीरो कोविड नीति के ख़िलाफ़ हो रहा देशव्यापी प्रदर्शन कोई आम प्रदर्शन नहीं कहा जा सकता। स्थानीय स्तर पर अधिकारियों के ख़िलाफ़ होने वाले प्रदर्शनों का कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं होता, लेकिन जीरो कोविड नीति के ख़िलाफ़ हो रहा प्रदर्शन सीधा राष्ट्रपति शी जिनपिंग की नीतियों और उनके व्यक्तित्व पर चोट कर रहा है इसलिये इसे सख्ती से कुचल दिया जाए तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी।