पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के आर्थिक हालात बदतर हो गए हैं। भारत की तरह पाकिस्तान रुपया भी काफी गिर गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में भारत के आर्थिक हालात की तुलना श्रीलंका के आर्थिक हालात से की थी लेकिन सच यह है कि दरअसल, पाकिस्तान श्रीलंका के रास्ते पर बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान में तमाम कारण गिना कर इमरान खान सरकार को हटाया गया था लेकिन शहबाज शरीफ की सरकार उससे ज्यादा बदतर हालात का सामना कर रही है। खुद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके निकटवर्ती लोग मनी लॉन्ड्रिंग मुकदमे का सामना अदालत में कर रहे हैं। पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में आए दिन विस्फोट हो रहे हैं। इन हालात ने पाकिस्तान को बदतर हालात में पहुंचा दिया है।
बदतर हालातः पाकिस्तान भी श्रीलंका के रास्ते पर क्यों
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
भारत तो नहीं, अलबत्ता पाकिस्तान जरूर श्रीलंका के रास्ते पर जा रहा है। पाकिस्तान के आर्थिक हालात कमोबेश श्रीलंका जैसे हो रहे हैं। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार दो महीने तक ही अपनी अर्थव्यवस्था को संभाल सकता है। दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके करीबी मनी लॉन्ड्रिंग के मुकदमे का सामना कर रहे हैं।
