क्या मालदीव में मोहम्मद मुइज्जू की सरकार को गिराने के लिए वहाँ की विपक्षी दलों ने साज़िश रची थी? यदि उन्होंने ऐसा किया था तो उससे भारत का नाम क्यों जुड़ रहा है? वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में तो कुछ ऐसे ही दावे किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार मालदीव के विपक्षी दल मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी यानी एमडीपी ने कथित तौर पर भारत से 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर मांगे थे जिससे कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के ख़िलाफ़ महाभियोग चला सके। रिपोर्ट के अनुसार विपक्षी दल मुइज्जू को सत्ता से बेदखल करने के लिए महाभियोग चलाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन उनके पास पर्याप्त सांसद नहीं थे और इसीलिए सांसदों को इसके लिए तैयार करने के लिए इन पैसों की ज़रूरत थी। हालाँकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह योजना सफल नहीं हुई।