वरिष्ठ सीपीएम नेता और केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मंत्री नीतेश राणे की आलोचना करते हुए आरएसएस को निशाने पर लिया। विजयन ने कहा कि भाजपा नेता और मंत्री नितेश राणे का केरल को "मिनी पाकिस्तान" बताने वाला बयान बेहद उत्तेजक और निंदनीय है।