वरिष्ठ सीपीएम नेता और केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मंत्री नीतेश राणे की आलोचना करते हुए आरएसएस को निशाने पर लिया। विजयन ने कहा कि भाजपा नेता और मंत्री नितेश राणे का केरल को "मिनी पाकिस्तान" बताने वाला बयान बेहद उत्तेजक और निंदनीय है।
केरल पर महाराष्ट्र के मंत्री की टिप्पणी क्या संघ की सोच है?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र के मंत्री नीतेश राणे ने तीन दिन पहले विवादित बयान में कहा था कि केरल मिनी पाकिस्तान है। उन्होंने वायनाड के मतदाताओं को आतंकी बताया था, जिन्होंने पहले कांग्रेस के राहुल गांधी और उसके बाद प्रियंका गांधी को वोट डाले थे। इसका जवाब केरल के सीएम और सीपीएम नेता पी. विजयन ने दिया है। उनका कहना है कि नीतेश राणे का बयान आरएसएस की सोच है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने नीतेश के बयान पर भारी आपत्ति जताते हुए संघ पर निशाना साधा था।
