यह बात बार-बार साबित हो रही है कि अमेरिका हथियारों का सबसे बड़ा निर्माता और बेचने वाला है। उसके हथियार भारत से लेकर फिलिस्तीन तक मिल जाते हैं। यूएन, इजराइल और अमेरिका द्वारा आतंकी घोषित हमास से लेकर तालिबानी आतंकियों के पास यूएस निर्मित हथियार मिल रहे हैं। यह जुमला शायद ऐसे ही हालात के लिए कहा गया होगा- युद्ध एक धंधा है।
युद्ध एक धंधा है...कश्मीर से हमास तक आतंकियों को कैसे मिल रहे हैं यूएस हथियार
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
फिलिस्तीनी लड़ाके हमास के पास अमेरिकी हथियार हैं और उनका इस्तेमाल इजराइल में हुए ताजा हमले में किया गया है। कश्मीर में भी आतंकियों के पास से अमेरिकी हथियार मिलते रहे हैं। आखिर अमेरिकी हथियार उसी के दोस्तों के खिलाफ कैसे इस्तेमाल हो रहे हैं। यह गोरखधंधा आखिर क्या है।
