केंद्रीय जांच एजेंसियों के निशाने पर आम आदमी पार्टी (आप) के एक और नेता अमानतुल्लाह खान फिर से आ गए हैं। ओखला के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह के घर और अन्य ठिकानों पर मंगलवार सुबह से ही ईडी के छापे जारी हैं। न्यूज एजेंसियों के मुताबिक ये छापे तथाकथित मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) मामले में की जा रही है। अमानतुल्लाह के ओखला वाले घर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात हैं, और घर के अंदर ईडी के अधिकारी तलाशी ले रहे हैं।