रूस के द्वारा सैन्य कार्रवाई किए जाने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलीदिमीर जेलेंस्की सामने आए और रूस के साथ सभी राजनीतिक रिश्तों को खत्म करने का एलान किया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के जो भी नागरिक अपने देश की रक्षा करना चाहते हैं सरकार उन्हें हथियार उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि यह वह वक्त है जब यूक्रेन के खिलाफ छेड़े गए युद्ध के खिलाफ प्रदर्शन किया जाना चाहिए।