रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले हफ्ते 'जनमत संग्रह' कराने के बाद शुक्रवार को यूक्रेन के चार क्षेत्रों को अपने कब्जे में लेने की घोषणा की है। उन्होंने क्रेमलिन समारोह में डोनेट्स्क, लुहान्स्क, खेरसॉन और ज़ापोरिज्जिया को औपचारिक रूप से रूस में शामिल किया है। इस घटना के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने नाटो की सदस्यता की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का आग्रह किया है। उधर अमेरिका ने रूस पर ताज़ा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।