यूक्रेन के खिलाफ आक्रमण के दौरान अगर रूस रासायनिक, जैविक या परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करता है तो अमेरिका भी इसका जवाब देगा। यूक्रेन के एक अखबार ने न्यूयॉर्क टाइम्स के हवाले से यह बात कही है। अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा के आला अफसरों की ‘टाइगर टीम’ इस बात पर विचार कर रही है कि अगर रूस नाटो क्षेत्रों में हमला करता है तो वह यूक्रेन को हथियारों की व अन्य सहायता देगा।