अमेरिकी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प पर तीखा हमला किया और उन्हें "अस्थिर" (unstable) और "बदला लेने वाला जुनूनी" (obsessed with revenge) बताया, साथ ही अमेरिकियों से उनकी अराजकता और लोगों को बांटने की कोशिश को ठुकरा देने का आग्रह किया।
यूएस राष्ट्रपति चुनाव 2024ः हैरिस-ट्रंप ने भाषण से चौंकाया, सर्वे में दोनों मजबूत
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में कमला हैरिस (डेमोक्रेट) और डोनाल्ड ट्रंप (रिपब्लिकन) के बीच मुकाबला बराबर का पहुंच गया है। चुनाव के अंतिम दौर में दोनों प्रत्याशियों के भाषणों का शब्द चयन देखने लायक है जो शालीनता की सीमायें लांघ चुका है। जानिये पूरा घटनाक्रमः
