रूस के द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि हम रूस की अर्थव्यवस्था को चौपट कर देंगे और यूक्रेन का साथ देंगे। बाइडेन ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन का यूक्रेन पर किया गया हमला पूरी तरह पूर्व नियोजित है और यह बिना किसी वजह के किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने अपना एयरस्पेस रूस के लिए बंद कर दिया है और यूक्रेन के बहादुर लोग रूस के खिलाफ लड़ रहे हैं।