भीषण युद्ध के बीच रूस और यूक्रेन बुधवार को फिर से मिलेंगे। कुछ दिन पहले भी दोनों देशों के बीच बेलारूस के बॉर्डर पर बातचीत हुई थी। लेकिन उसके बाद रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर हमले तेज कर दिए। ऐसे में सवाल यही है कि क्या आज की बातचीत से किसी तरह का कोई नतीजा निकलेगा या फिर युद्ध और बढ़ेगा।