काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमले के लिए दोषियों से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बदला लेने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि वह दोषियों को ढूंढ निकालेंगे और सबक़ सिखाएँगे। ह्वाइट हाउस से जो बाइडेन का यह संबोधन तब आया है जब रिपोर्टें हैं कि काबुल के उस आत्मघाती हमले में 13 अमेरिकी मारे गए हैं। शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था कि 12 अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं, लेकिन बाद में यह संख्या बढ़ गई। कई और सैनिकों के भी घायल होने की ख़बरें हैं।