यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकने के लिए जहाँ शुक्रवार को वार्ता जारी रही वहीं एक ख़बर आ रही है कि रूसी ज़मीन पर यूक्रेन ने हवाई हमला किया है। इससे एक तेल डिपो में आग लग गई है और कुछ नुक़सान हुआ है। रूस ने यह दावा किया है, लेकिन यूक्रेन की ओर से न तो इसकी पुष्टि की गई है और न ही इस ख़बर को खारिज किया गया है।