रूस के द्वारा अलगाववादी इलाकों - लुहान्स्क और दोनेत्स्क को आजाद देश की मान्यता देने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तरह का कोई खौफ नहीं है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि उन्हें पश्चिमी देशों से मदद मिलेगी।
जेलेंस्की ने रूस पर शांति वार्ता को तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि यूक्रेन शांति का पक्षधर है। उन्होंने कहा है कि यूक्रेन अपनी जमीन नहीं छोड़ेगा।
उन्होंने इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी बातचीत की है।
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा है कि उनकी अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बातचीत हुई है। उन्होंने रूस के द्वारा उठाए गए कदम को पूरी तरह अवैध बताया है और मांग की है कि उस पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाएं।
Taking into account the dynamics of the situation, I had another call with @SecBlinken ahead of our tomorrow’s meeting in Washington, DC. Key topic: sanctions. I underscored the need to impose tough sanctions on Russia in response to its illegal actions.
— Dmytro Kuleba (@DmytroKuleba) February 22, 2022
बता दें कि व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार तड़के राष्ट्र के नाम संबोधन में - लुहान्स्क और दोनेत्स्क को आजाद देश के तौर पर मान्यता देने का एलान किया।
उधर, अमेरिका जर्मनी और फ्रांस ने कहा है कि वे रूस के इस कदम का जवाब देंगे। इस मामले में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक भी बुलाई गई और इसमें आगे बनने वाले हालात को लेकर बेहद गंभीरता के साथ चर्चा हुई है।
अपनी राय बतायें