रूस के द्वारा लुहान्स्क और दोनेत्स्क को आजाद देश की मान्यता देने के बाद दुनिया भर में इस बात की आशंका है तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो सकता है। अमेरिका और यूरोपीय देश पहले ही रूस को चेता चुके हैं कि अगर उसने यूक्रेन पर कोई हमला किया तो इसके बेहद गंभीर नतीजे होंगे।

पुतिन के द्वारा पूर्वी यूक्रेन के लुहान्स्क और दोनेत्स्क इलाकों में अपनी सेनाएं भेजने और इन्हें आजाद देश की मान्यता देने के बाद जर्मनी फ्रांस और अमेरिका ने कड़ा पलटवार किया है।