यूक्रेन में रूसी सैनिकों के साथ कड़े संघर्ष के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बेरारूस में बातचीत की रूसी पेशकश को ठुकरा दिया है। बेलारूस की सीमा से भी यूक्रेन पर रूसी हमले किए जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि उस देश में बातचीत नहीं हो सकती है जहाँ से रूसी हमले किए जा रहे हैं। हालाँकि, बातचीत के रास्ते खुले हुए हैं और उन्होंने इसके लिए एक वैकल्पिक जगह सुझाई है।