अमेरिका-रूस की टेलीफोन कूटनीति के बावजूद यूक्रेन संकट से पैदा तनाव रविवार को भी कम होने में नाकाम रहा। व्हाइट हाउस ने जोर देकर कहा कि अगर रूस आक्रमण करता है तो "तेज और गंभीर हालात" का सामना करना पड़ेगा। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी दावों को खारिज कर दिया और कहा कि "ये उत्तेजक अटकलें हैं।"



वाशिंगटन ने चेतावनी दी कि चौतरफा आक्रमण "किसी भी दिन" शुरू हो सकता है। रूस ने ब्लैक सी के पार अपना सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास शुरू करने के बाद लगभग 100,000 से अधिक सैनिकों के साथ अपने पड़ोसी देश को घेर लिया है।