रूस-यूक्रेन युद्ध में गुरुवार को फिर से तेजी आ गई। यूक्रेन के कई शहर मिसाइलें दागे जाने से गूँज उठे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन में रूसी हमलों की एक ताजा बौछार हुई, जिसमें कीव में एक किशोर सहित कम से कम तीन लोग घायल हो गए। हमलों के बाद देश के पश्चिमी हिस्से में बिजली गुल हो गई।
यूक्रेन पर 120 मिसाइलें क्यों दागीं? पुतिन तो बोले थे- युद्ध जल्द ख़त्म हो
- दुनिया
- |
- 29 Dec, 2022
अभी क़रीब हफ़्ते भर पहले ही रूस के राष्ट्रपति ने जल्द ही युद्ध ख़त्म करने की बात कही थी, लेकिन आज यूक्रेन पर एकाएक हमले क्यों तेज हो गए?

एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार की सुबह यूक्रेन की राजधानी, पूर्व में दूसरे शहर खार्किव और पोलैंड की सीमा पर पश्चिमी शहर लविव सहित देश में कई जगहों पर विस्फोटों की सूचना मिली। लविव के मेयर एंड्री सदोवी ने कहा है कि लविव के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति के सहयोगी मिखायलो पोडोलीक ने कहा है कि 120 से अधिक मिसाइलें दागी गईं।