रूस-यूक्रेन युद्ध में गुरुवार को फिर से तेजी आ गई। यूक्रेन के कई शहर मिसाइलें दागे जाने से गूँज उठे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन में रूसी हमलों की एक ताजा बौछार हुई, जिसमें कीव में एक किशोर सहित कम से कम तीन लोग घायल हो गए। हमलों के बाद देश के पश्चिमी हिस्से में बिजली गुल हो गई।
एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार की सुबह यूक्रेन की राजधानी, पूर्व में दूसरे शहर खार्किव और पोलैंड की सीमा पर पश्चिमी शहर लविव सहित देश में कई जगहों पर विस्फोटों की सूचना मिली। लविव के मेयर एंड्री सदोवी ने कहा है कि लविव के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति के सहयोगी मिखायलो पोडोलीक ने कहा है कि 120 से अधिक मिसाइलें दागी गईं।
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब क़रीब हफ़्ते भर पहले ही रूस के राष्ट्रपति ने युद्ध जल्द ख़त्म करने की बात कही है।
पुतिन ने जोर देकर कहा था कि रूस लड़ाई को तेजी से ख़त्म करने का लक्ष्य बना रहा है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा, 'हमारा लक्ष्य है... इस संघर्ष को समाप्त करना। हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि यह सब समाप्त हो जाए, और जितनी जल्दी हो, उतना अच्छा होगा।' तो सवाल है कि क्या यह युद्ध शांतिवार्ता से ख़त्म होगा या फिर किसी अन्य माध्यम से? आख़िर व्लादिमीर पुतिन ने क्या संकेत दिए?
मास्को में अधिकारियों ने हाल के महीनों में बार-बार कहा है कि उन्होंने यूक्रेन के साथ बातचीत से इंकार नहीं किया है। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की पर राजनयिक चैनलों को बंद करने का आरोप लगाया।
बता दें कि ज़ेलेंस्की ने कहा है कि पुतिन के सत्ता में रहने के दौरान वह बातचीत नहीं करेंगे। अक्टूबर महीने में ज़ेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साफ़ तौर पर कह दिया था कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ तब तक कोई बातचीत नहीं करेंगे, जब तक कि यूक्रेनी क्षेत्रों का वापस विलय यूक्रेन में नहीं हो जाता या वो इलाके यूक्रेन को वापस नहीं सौंपे जाते।
ज़ेलेंस्की वाशिंगटन की एक ऐतिहासिक यात्रा से लौटे हैं, जहाँ उन्होंने कांग्रेस को बताया है कि उनका देश 'जीवंत और सक्रिय' है और इसका समर्थन करना वैश्विक सुरक्षा में एक निवेश है।
वाशिंगटन में क़रीब दस दिन पहले उनका एक नायक के रूप में स्वागत किया गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को पहली बार पैट्रियट मिसाइल रक्षा प्रणाली सहित लगभग 1.8 बिलियन डॉलर की सैन्य आपूर्ति की है।
इधर, रूस ने हाल ही में यूक्रेन और अमेरिका पर उसकी चिंताओं को अनसुना करने का आरोप लगाया और कहा कि अमेरिका रूस को कमजोर करने के लिए यूक्रेन को युद्ध के मैदान के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। इधर, मास्को के सैन्य प्रमुख ने कहा है कि रूसी सेना अब पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र पर नियंत्रण करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है जहां बखमुत शहर लड़ाई का केंद्र बन गया है। क्या ये बयान युद्ध को ख़त्म करने के संकेत देते हैं?
ऐसे ही हालात में अब यूक्रेन पर 120 मिसाइलों से हमले की ख़बर आई है। यूक्रेन की वायु सेना ने सोशल मीडिया पर कहा, 'दुश्मन रणनीतिक विमानों और जहाजों से हवा और समुद्र आधारित क्रूज मिसाइलों के साथ विभिन्न दिशाओं से यूक्रेन पर हमला कर रहा है।'
कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने कहा कि हमलों में कम से कम तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक 14 वर्षीय लड़की भी शामिल है। उन्होंने संभावित बिजली कटौती की चेतावनी दी और निवासियों से पानी का स्टॉक करने का आह्वान किया। कई शहरों पर मिसाइलों से हमले की ख़बरें हैं।
अपनी राय बतायें