तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी के आतंकियों ने रविवार को पाकिस्तान में घुसपैठ की। टीटीपी के आतंकी उत्तर पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में घुस गए और एक पुलिस चौकी पर कब्जा कर लिया। आतंकियों ने वहां की जेल में बंद कुछ अपने साथियों को छुड़ा लिया।
टीटीपी के आतंकी पाकिस्तान में घुसे, पुलिस चौकी पर कब्जा
- दुनिया
- |
- 19 Dec, 2022
टीटीपी शरिया क़ानून को लागू करने की हिमायत करता है। टीटीपी ने पाकिस्तान सरकार के साथ पिछले महीने युद्ध विराम के समझौते को तोड़ दिया था और आतंकियों को आदेश दिया था कि वह पूरे पाकिस्तान में हमले करें।

इसके बाद उन्होंने बन्नू कैंटोनमेंट के परिसर में स्थित काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) के कर्मचारियों को बंधक बना लिया। बन्नू पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद नसीम ने रॉयटर्स को बताया कि यह साफ नहीं है कि आतंकियों ने बाहर से हमला किया या उन्होंने पुलिस चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों के हत्यारों को छीना।
द डॉन के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने कहा है कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के लगभग 25 गिरफ्तार आतंकियों को सीटीडी केंद्र में रखा गया था।