कराची पुलिस ऑफिस (केपीओ) पर शुक्रवार शाम हुए हमले में पांच आतंकियों समेत 9 लोग मारे गए। हालांकि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है लेकिन पाकिस्तान सिंध प्रांत के सीएम मुराद अली शाह ने कहा है कि इसके पीछे के साजिशकर्ताओं को बेनकाब किया जाए।
टीटीपी शरिया क़ानून को लागू करने की हिमायत करता है। टीटीपी ने पाकिस्तान सरकार के साथ पिछले महीने युद्ध विराम के समझौते को तोड़ दिया था और आतंकियों को आदेश दिया था कि वह पूरे पाकिस्तान में हमले करें।