समानता की लड़ाई दुनिया भर में बहुत पुरानी है जोकि हर दौर में लड़ी जाती रही है। इसको लड़ने वालों को कुछ में जीत मिली तो कुछ अभी भी चल रही हैं। स्त्री और पुरुष के बीच हर स्तर पर समानता की ऐसी ही एक लड़ाई जर्मनी में भी चल रही थी। जिसको लड़ने वाली महिला को हाल ही में जीत मिली है।