समानता की लड़ाई दुनिया भर में बहुत पुरानी है जोकि हर दौर में लड़ी जाती रही है। इसको लड़ने वालों को कुछ में जीत मिली तो कुछ अभी भी चल रही हैं। स्त्री और पुरुष के बीच हर स्तर पर समानता की ऐसी ही एक लड़ाई जर्मनी में भी चल रही थी। जिसको लड़ने वाली महिला को हाल ही में जीत मिली है।
स्विमिंग पूल पर टॉपलेस होकर लड़ी पुरुषों से समानता की लड़ाई
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
महिला की शिकायत और इस मामले में ओंबुड्सपर्सन की भागीदारी के बाद ‘बर्लिनर बेडरबेट्रिब’ ने अपने कपड़ों के नियमों में बदलाव कर दिया है। बर्लिनर बेडरबेट्रिब’ शहर के सभी सार्वजनिक पूलों का संचालन करता है।
