अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) का डूबना छोटी घटना नहीं है। 9 मार्च को सिल्वरगेट कैपिटल कॉरपोरेशन बैंक डूबा और 10 मार्च को SVB डूब गया। क्या इसे दुनियाभर में आर्थिक मंदी की आहट मानी जाए। क्योंकि 15 सितंबर 2008 में जब लेहमैन ब्रदर्स बैंक इसी तरह डूबा था तो उसने दुनियाभर में भारी आर्थिक तबाही मचा दी थी। कई और बैंक उस वजह से डूब गए थे। लेकिन एसवीबी और सिल्वरगेट की तबाही तो अमेरिकी बैंकिंग इतिहास की सबसे बड़ी घटना बताई जा रही है। यह घटना इतनी बड़ी है कि कई और बैंकों के डूबने का खतरा पैदा हो गया है। जिन टेक या आईटी कंपनियों का लेनदेन SVB से था, उन पर भारत तक आंच महसूस की जा रही है। अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा है कि वो एसवीबी में हाल के घटनाक्रमों की बारीकी से निगरानी कर रही हैं और ट्रेजरी विभाग कुछ बैंकों पर कड़ी नजर रख रहा है।