आर्थिक संकट के बीच देशव्यापी विरोध से जूझ रही श्रीलंकाई सरकार ने अब सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका मतलब है कि श्रीलंकाई लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शनों को दबाने के प्रयास में सरकार ने यह क़दम उठाया है।