विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने चेताया है कि दुनिया भर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के कारण कोरोना के खतरनाक और नए वैरिएंट सामने आ सकते हैं। हालांकि डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा है कि ओमिक्रॉन को लेकर शुरुआत में जितनी चिंता दिख रही थी यह उतना खतरनाक नहीं है।
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के कारण खतरनाक वैरिएंट आ सकते हैं: WHO
- दुनिया
- |
- 5 Jan, 2022
बता दें कि फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन में कोरोना के मामले बेहद रफ्तार के साथ बढ़ रहे हैं और भारत में भी बीते दिनों में कोरोना के मामलों में उछाल आया है।

डब्ल्यूएचओ की ओर से इस बात की उम्मीद जताई गई है कि कोरोना महामारी ख़त्म हो सकती है और लोग पुरानी जीवन शैली जी सकते हैं।
डब्ल्यूएचओ की एक वरिष्ठ अफसर कैथरीन स्मॉलवुड ने न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी से कहा कि ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के कारण कोई विपरीत असर भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के ज्यादा फैलने से हो सकता है कि कोई नया वैरिएंट सामने आ जाए।