मथुरा और कृष्ण एक बार फिर यूपी की सियासत के केंद्र में आ गये हैं। इस बार वजह कुछ अलग है। मंदिर निर्माण के बजाए योगी आदित्यनाथ को मथुरा में प्रतिष्ठित करने का भोकाल है। मगर, इसके पीछे भी बीजेपी के भीतर की अंदरूनी सियासी चाल है। मथुरा के रूप में योगी आदित्यनाथ के लिए ‘वाटरलू’ की खोज है जहां नेपोलियन जैसे योद्धा की भी हार निश्चित रहती है।
योगी के लिए बीजेपी में ‘वाटरलू’ की खोज क्यों?
- राजनीति
- |
- |
- 5 Jan, 2022

ब्राह्मण बहुल मथुरा सीट से योगी आदित्यनाथ को चुनाव लड़ाने की सलाह देकर क्या उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है?
राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने मथुरा में योगी आदित्यनाथ को चुनाव लड़ाने की अनुशंसा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजी है। उन्होंने लिखा है कि भगवान श्री कृष्ण ने सपने में आकर ऐसी इच्छा प्रकट की है कि योगी आदित्यनाथ को मथुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया जाए। अब भला श्रीकृष्ण योगी आदित्यनाथ के लिए ‘वाटरलू’ खोजने की इच्छा क्यों जताएं?