कुछ हाई रिजोल्यूशन की सेटेलाइट तसवीरों से यह बात सामने आई है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा के आसपास अपने सैन्य लड़ाकू विमानों को अहम रणनीतिक जगहों पर तैनात कर दिया है। तसवीरों से यह भी पता चला है कि युद्ध में काम आने वाले सैन्य उपकरण भी इस इलाके में तैनात हैं।
क्या यूक्रेन पर हमला करने की तैयारी में है रूस?
- दुनिया
- |
- 19 Feb, 2022
रूस ने जिस तरह सरहद पर सैन्य जमावड़ा बढ़ा दिया है उससे पता चलता है कि वह जल्द यूक्रेन पर हमला कर सकता है। हालात को देखते हुए यूक्रेन में कई दूतावासों को बंद कर दिया गया है।

इस बात का डर भी बढ़ता जा रहा है कि रूस यूक्रेन पर हमला करने की तैयारी में है। इस बात की तसदीक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी की है और कहा है कि रूसी सेनाएं हमले की योजना बना रही हैं और आने वाले कुछ दिनों में वह हमला कर सकती हैं।
हालांकि रूस इस बात से इनकार कर रहा है कि उसकी ऐसी कोई योजना है कि वह यूक्रेन पर हमला करने जा रहा है लेकिन वह लगातार इस बात की गारंटी मांग रहा है कि यूक्रेन को नेटो में शामिल नहीं किया जाएगा। बता दें कि साल 2014 में रूस ने यूक्रेन पर हमला कर उसके क्रीमिया इलाके पर कब्जा कर लिया था।