यूपी चुनाव में मतदान का कल तीसरा चरण है। राज्य में दो चरण के चुनाव में ध्रुवीकरण की बीजेपी की सारी कोशिशें नाकाम हो गईं। अब उसने अपने विशेषज्ञ विषय आतंकवाद को भी उछाल दिया है और इससे सीधे समाजवादी पार्टी को जोड़ दिया है। इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बोले। ये तीनों नेता प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में चुनाव प्रचार कर रहे थे, लेकिन इनका मुद्दा एक ही था - आतंकवाद।
बीजेपी की ध्रुवीकरण की यह ताजा कोशिश कितना सफल रहती है, उसका पता कल शाम तक और अगले चरण तक स्पष्ट हो जाएगा। तीसरा और चौथा चरण बीजेपी के लिए करो या मरो वाली स्थिति है। अगर वो इन दोनों चरणों में भी पीछे रहती है तो रेस से बाहर हो जाएगी। इसीलिए आतंकवाद का मुद्दा लाया गया है।
यूपी चुनाव में अब 'आतंकवाद' की एंट्री, ध्रुवीकरण की एक और कोशिश
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी चुनाव में तल्खियां बढ़ती जा रही हैं। अभी तक ध्रुवीकरण कराने में नाकाम रही बीजेपी अब तीसरे चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर आतंकवाद का मुद्दा भी लेकर आ गई है।
