यूक्रेन संकट पर हलचल तेज़ हो गई है। रूसी संसद के ऊपरी सदन ने मंगलवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में अलगाववादियों का समर्थन करने के लिए देश के बाहर रूसी सेना का उपयोग करने की अनुमति दे दी है। इस फ़ैसले का कुल 153 रूसी सीनेटरों ने समर्थन किया। किसी ने भी न तो विरोध में वोट दिया और न ही वोटिंग से परहेज किया।
यूक्रेन संकट: रूसी संसद ने राष्ट्रपति को दी देश से बाहर सेना भेजने को मंजूरी
- दुनिया
- |
- 22 Feb, 2022
रूस का यूक्रेन पर हमला क्या अब नहीं टलेगा? जानिए, रूसी संसद द्वारा सैनिकों को देश से बाहर भेजने को मंजूरी देने का क्या मतलब है।

चैंबर के स्पीकर ने कहा कि पुतिन ने यूक्रेन के दो पूर्वी क्षेत्रों को औपचारिक रूप से मान्यता देने के बाद सांसदों से विदेश में रूस के सशस्त्र बलों का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी। बता दें कि रूस की संसद ने ही सबसे पहली बार राष्ट्रपति पुतिन से कहा था कि पूर्वी यूक्रेन के दोनों क्षेत्रों को मान्यता देने का प्रस्ताव लाएँ।