उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हो गया। इस चरण में 9 ज़िलों की कुल 59 सीटों पर वोट डाले गए। जिन जिलों में वोटिंग हुई उनमें- पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर शामिल हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर 59.23 फ़ीसदी वोटिंग हुई। इससे पहले शाम 5 बजे तक 57.45% लोग वोट डाल चुके थे।
यूपी चुनाव: चौथे चरण में 59 सीटों पर हुई 59.23% वोटिंग
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 23 Feb, 2022
उत्तर प्रदेश में अब तक हुए सभी चरणों के चुनाव में बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच बेहद जोरदार टक्कर देखने को मिली है।

कुछ जगहों पर ईवीएम में शिकायतें आई थीं। लखीमपुर खीरी में ईवीएम में फेवीक्विक डालने की घटना आई थी जिस पर चुनाव आयोग ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि राज्य में पहले चरण में 61.63%, दूसरे चरण में 64.42% और तीसरे चरण में 61% वोटिंग हुई है।