उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हो गया। इस चरण में 9 ज़िलों की कुल 59 सीटों पर वोट डाले गए। जिन जिलों में वोटिंग हुई उनमें- पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर शामिल हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर 59.23 फ़ीसदी वोटिंग हुई। इससे पहले शाम 5 बजे तक 57.45% लोग वोट डाल चुके थे।