तीन चरण की 172 सीटों पर मतदान के बाद यूपी की सियासी सूरत अब धीरे-धीरे साफ होने लगी है। पहले दो चरण के चुनाव में जाट और मुसलिम बहुल इलाके में आरएलडी और सपा गठबंधन ने बीजेपी का मजबूती से मुकाबला किया। इसमें सपा गठबंधन की लहर दिख रही थी। लेकिन तीसरे चरण में यह लहर थमती नजर आई। अब बीजेपी की चुनावी भाषा ज्यादा कठोर और नफरती होती जा रही है।