पश्चिमी यूपी में दो चरण के चुनाव हो चुके हैं। 113 विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए मतदान में सपा आरएलडी गठबंधन को बढ़त मिलती हुई दिख रही है। हालांकि कुछ विश्लेषकों का मानना है कि खासकर जाटलैंड में होने वाले, पहले चरण के चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन खराब नहीं है। अगड़ी जातियों के साथ गैर-जाट छोटे समूह वाली जातियों;  प्रजापति, नाई, कश्यप, सैनी, वाल्मीकि, कोरी, धोबी आदि का एक हिस्सा बीजेपी को मिला है। सपा आरएलडी गठबंधन और बीजेपी के बीच मुकाबले में बसपा को नजरअंदाज किया जा रहा है। क्या बसपा मुकाबले से एकदम बाहर है?