रूस ने क्रीमिया में सैन्य अभ्यास ख़त्म करने की घोषणा की है और इसके साथ ही सैनिकों के यूक्रेन सीमा से वापस लौटने की ख़बर है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह घोषणा की है। समाचार एजेंसी एएफ़पी ने यह रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार रूसी रक्षा मंत्रालय ने क्रीमिया छोड़ने वाले रूसी सैन्य उपकरणों और बलों का एक वीडियो साझा किया है।