कर्नाटक में एक तरफ मुस्लिम लड़कियां हिजाब पहनने के कारण सरकार से लेकर अराजक तत्वों के निशाने पर हैं, दूसरी तरफ कर्नाटक के प्राइवेट स्कूल में मंत्र का जाप और हनुमान चालीसा का पाठ कराया जा रहा है।
हिजाब पर बैन लेकिन कर्नाटक के इस स्कूल में मंत्र और हनुमान चालीसा का पाठ क्यों ?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कर्नाटक में हिजाब बैन को बीजेपी सरकार सख्ती से लागू कराने में लगी हुई है। दूसरी तरफ कर्नाटक के करकला में एक प्राइवेट स्कूल में मंत्र पढ़ने और हनुमान चालीसा का जाप करने की गतिविधि जारी है।

कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपने पिछले अंतरिम आदेश में साफ कहा था कि किसी को भी स्कूल-कॉलेज में किसी भी तरह का धार्मिक चिह्न या पहचान पहन कर या उसे अपनी गतिविधि में शामिल करने का अधिकार हमारे अगले आदेश तक नहीं होगा। कोर्ट ने उसमें सभी शिक्षण संस्थानों का जिक्र किया था। यही वजह है कि शीरालाकोप्पा के अल अमीन हाई स्कूल में हिजाब पहन कर गई छात्राओं को एंट्री से रोक दिया गया, जबकि इसका प्रबंधन मुस्लिमों के हाथ में है। यानी इस मुस्लिम संस्थान ने हाईकोर्ट का आदेश अपने यहां लागू कर दिया।