भारत में रूसी दूतावास ने तो क्रेमलिन के प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि वह यूक्रेन से बेलारूस की राजधानी मिंस्क में बातचीत को तैयार है। बातचीत के लिए कोई शर्त होगी या नहीं, इसको लेकर दूतावास ने साफ़ नहीं किया है। हालाँकि इससे पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को ही कहा है कि मास्को एक शर्त पर यूक्रेन से बातचीत को तैयार है। लेकिन इसने ऐसी शर्त रखी है जो शायद ही यूक्रेन को मंजूर हो। रूस के विदेश मंत्रालय ने मौजूदा यूक्रेन सरकार के लिए तीखे शब्दों का प्रयोग भी किया है।
हमले के बीच यूक्रेन से वार्ता को तैयार क्यों हैं रूसी राष्ट्रपति?
- दुनिया
- |
- 25 Feb, 2022
यूक्रेन में हमले के बाद क्या अब मास्को कीव से बातचीत करने को तैयार है? यदि वह तैयार है तो क्या वह कुछ शर्त लगाएगा?

बहरहाल, भारत में रूस के दूतावास ने ट्वीट कर कहा है, 'क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उच्च पदस्थ अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल को कीव के साथ वार्ता करने के लिए मिन्स्क भेजने के लिए तैयार हैं।'